Right To Repair Rules 2021 In USA Europe, अब कहीं भी मोबाइल ठीक कर सकेंगे

Right To Repair Rules 2021 Apple Samsung LG Sony Mobiles Gadgets अब कहीं भी मोबाइल ठीक कर सकेंगे Joe Biden Right To Repair Movement in America Europe & Australia. Now you can repair your any gadgets from any service centre recognised by Mobile Companies.

Mobile Right To Repair Rules 2021: Mobile Phone अधिक से अधिक बेचने की लालच में कम्पनियाँ ग्राहकों को Mobile बाहर repair कराने से रोकती है। अगर आपने बाहर से अपना कोई भी लैप्टॉप, मोबाइल, Tablet बनवाया तो guarantee ख़त्म कर दी जाती है। मगर अब इन पर नियम बन रहे है अमेरिका और European देश में। जिससे अब आप बाहर भी मोबाइल रेपेर करवा सकेंगे और guarantee/warrantee भी ख़त्म नहीं होगी।

Australia और European Union भी right to repair Rule लागू करने पर विचार कर रही है। 27 America राज्यों ने इस अधिकार को क़ानूनी वैद्यता दी है। प्रमुख माँग right to repair वालों की यह है की कम्पनियाँ अपने उत्पादों के spare parts की सप्लाई बेहतर करें, विस्तृत मैन्यूअल दे, ताकि लोग इन्हें सुधार सके। कम्पनियाँ repair करने का काफ़ी पैसा लेती है। उपभोक्ता चाहते है की वह काम खर्च में ठीक करवा सके अपना मोबाइल।

अब जो भी नए मोबाइल बन कर आ रहे है अब वो बिना screw पेचकस के नहीं खुलते है। mobile को खोलने के लिए एक ख़ास मशीन का प्रयोग किया जाता है जो काफ़ी costly होती है। Apple अपने मोबाइल, लैप्टॉप और दूसरे प्रॉडक्ट्स को बनाने के लिए काफ़ी अधिक सर्विस charge लेता है। जैसे आपको software update करवाना हो उसका अलग दाम service का अलग चार्ज।

Main problem तब आती है जब आप Mumbai, Dubai, America से ख़रीदा हुआ मोबाइल कही दूसरे राज्य या देश में बनवाते है। जैसे आपको offer नही मिलता है।

Comments