KVPY Syllabus 2021 Question Papers, Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana

KVPY Syllabus 2021, Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana, Question Papers KVPY, KVPY Class 11th Syllabus 2021, KVPY Subject Wise stream, KVPY SX papers, KVPY Previous Year Papers.

यहाँ हम बात कर रहे है किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के बारे में KVPY भी कहते है । Main Objective KVPY का है की पूरे देश उन बच्चों को select करना जो science की field में अपना career बनाना चाहते है। The Department of Science and Technology के अंतर्गत अगर आप इस परीक्षा को पास करेंगे तो आपको हर महीने फ़ेलोशिप दी जाएगी जो 5000 से 7000 रुपए प्रति महीना हो सकती है।

अब आते है कौन आवेदन करेगा : इसमें तीन स्ट्रीम बनायी गयी है Stream SA (11th Class Students) , Stream SB (Class 12th Students) एंड स्ट्रीम SX (Going To Join Graduate Courses in Science and Mathematics).

1.A computer based online version of the aptitude Test will be conducted at the selected cities. 

2. For the benefit of students, a Mock Test of KVPY aptitude Test for Online mode of examination is also available. For details visit KVPY Website. 

3.KVPY की परीक्षा November महीने में करायी जाती है। IISC Bengaluru के द्वारा। 

4.परीक्षा 3 घंटे की करायी जाएगी और यह परीक्षा सुबह 9 30 से 12 30 के बीच होती है 

5. 1700 से अधिक बच्चों को सलेक्ट किया जाता है और Interview के लिए आपको बुलाया जाएगा। 

6.1700 out of 1000 बच्चों को Approximately सलेक्ट किया जाता है। 

7.इंटर्व्यू और परीक्षा का अंक मिलाकर आपकी cut off निकाली जाएगी। 

8.Each Question is of 1 Mark.

KVPY SB/SX Exam Syllabus 2021:- Part 1 में 3 subject के उत्तर देने होंगे 60 question। 

Part 2 में 2 subject करने होंगे 20 question । 

November के महीने में evening टाइम में परीक्षा करायी जाएगी इसमें आपको सभी प्रश्नो के उत्तर देना होगा 

Negative Marking है।

Comments