PTA Vajpayee UP Block Prasar Adhikari Syllabus 2021 Clerk Selection Process

PTA Vajpayee UP Block Prasar Adhikari Syllabus 2021 PTA Vajpayee Group D Syllabus 2021 PTA Vajpayee Clerk Counselling Cum Interview Date 2020 PTA Vajpayee UP Block Prasar Adhikari Question Papers 2021. In this update we will share some important points on PTA Vajpayee Bharti Recruitment and whether they conduct written exam or direct select by Interview. 

PTA Vajpayee Syllabus 2021: Block, Jila and Mandal Prasar Adhikari vacancy. Higher chances to fill vacancy on Counselling/Interview basis. We are watching update on official website www.ptavajpayeenic.in . In below posts you can read points that can help you something. 



Block propagation officer/ब्लाक प्रसार अधिकारी
: खंड विकास अधिकारी एक ब्लॉक का आधिकारिक प्रभारी होता है। खंड विकास अधिकारी योजना और ब्लॉकों के विकास से संबंधित सभी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की निगरानी करते हैं.  

Fourth grade/चतुर्थ श्रेणी: चतुर्थ श्रेणी की सेवाएँ किसी भी संगठन में सबसे कम वर्ग की सेवाएँ हैं। सरकारी नौकरी में भी चतुर्थ श्रेणी की नौकरी न्यूनतम स्तर पर है। चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में चपरासी, स्वीपर, अटेंडेंट और अन्य शामिल हैं. 

District Extension Officer/जिला प्रसार अधिकारी: जिला पुलिस अधीक्षक की उदारता से अधिक उदारता बढ़ रही है, उदाहरण के लिए, पुलिस नीति के कार्यान्वयन के लिए उत्तरदायी होगा; वितरण सेवाओं का समन्वय। 


Clerk/कर्लक
: क्लर्क की परिभाषा एक ऐसा व्यक्ति है जो कार्यालय में काम करता है जैसे फाइलिंग, आयोजन, मेलिंग इत्यादि या बिक्री काउंटर पर काम करने वाला व्यक्ति.


अभ्यार्थियों को काउन्सलिंग में आने हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अभ्यार्थियों का चयन जनपदीय कार्यालय के अधीन होगा एवं अन्य कार्य स्थल पर कभी भी स्थानान्तरित किया जा सकता है। 

अभ्यार्थी को किसी भी दषा में उनके गृह जनपद क्षेत्र में तैनात नहीं किया जायेगा। अभ्यार्थी के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किये गये किसी भी प्रकार के अपकृत्य के कारण यदि संस्था द्वारा क्षतिपूर्ति एवं पैनाल्टी की मांग की जाती है तो इस धनराषि की रिकवरी सम्बन्धित कर्मी से की जायेगी। कार्मिक को समयबद्ध, मृदुभाषी, षिष्ट तथा दिये गये कार्य में दक्षता रखनी होगी। उद्ण्डता के लिये विभागीय कार्यवाही के लिये स्वतः जिम्मेदार होगा। 

कार्मिक द्वारा office में कोई बाधा उत्पन्न नहीं की जायेगी। किसी भी कार्मिक को अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के दिवस हेतु किसी भी प्रकारका भत्ता/पारिश्रामिक देय न होगा। कार्मिक द्वारा कार्यालय परिसर में अच्छा आचरण रखना होगा तथा मादक द्रव्य, ध्रुमपान आदि का प्रयोग नही किया जायेगा।

PTA Vajpayee UP Block Prasar Adhikari Recruitment

Comments