Ladli Behna Yojana Rs 1250, Raksha Bandhan
Ladli Behna Yojana Rs 1250, MP Ladli Behna Yojana Rs 250 Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के समय मध्य प्रदेश की महिलाओं को उपहार के तौर पर कुछ राशि ऐड की जाएगी लाडली बहन योजना में इस समय मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की जो राशि है वह ₹1000 प्रति महीना है और इसको बढ़कर किया जाएगा 1250 रुपए।
Mukhymantri Shivraj Singh Chauhan को मामा जी भी कहते हैं और उन्होंने अभी महिलाओं को संबोधन करते हुए कहा कि मैं रक्षाबंधन में कुछ खास करने वाला हूं और मैं बहनों के रक्षाबंधन को खास बनाने वाला हूं और राखी जो कि 31 अगस्त को है तो वह संबोधन करेंगे 27 अगस्त को लाडली बहनों से टीवी के जरिए।
इसमें उन्होंने बताया कि मैं एक और उपहार दूंगा और उपहार क्या होगा चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान जी ने इसकी जानकारी अभी नहीं दी है।और एक सूचना यह भी मिली है कि लाडली बहना योजना की जो राशि है भविष्य में 1000 से बढ़ाकर ₹3000 की जाएगी और आयु सीमा जो दूर ही माताएं हैं उनको भी शायद शामिल किया जाएगा या फिर कहें आयु सीमा बढ़ाई जाएगी।
जानकारी यह थी जानकारी लाडली बहन योजना के बारे में आप सभी को धन्यवाद।
Comments
Post a Comment
Comment will be Visible after approval, आपका कॉमेंट जल्द दिखेगा