Mukhymantri Jan seva Mitra Bharti 2023 Batch 2 Registration

Mukhymantri Jan seva Mitra Bharti 2023 MP online gov janseva Mitra Bharti Batch 2 Registration 2025 mukhymantri yoddha internship for professional students mukhymantri Jan seva Mitra intership Yojana online application form.

नमस्कार आज आपको बताएंगे मध्य प्रदेश सरकार की लेटेस्ट स्कीम जिसका नाम है मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र भर्ती इस योजना में आप कैसे आवेदन कर सकते हैं इस में कितनी भर्तियां हैं कौन सा डॉक्यूमेंट इसमें लगाया जाएगा आयु सीमा क्या है और भी कई सारी जानकारियां आपको यहां पर मिलती रहेगी.

देखिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जनसेवा भर्ती की योजना चालू की गई है. इसमें आपकी जो आई होनी चाहिए वह है 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच में और सबसे बड़ी बात यह है कि मध्यप्रदेश का प्रमाण पत्र होना चाहिए निवास प्रमाण पत्र जिसको कहते हैं डोमिसाइल सर्टिफिकेट कहते हैं जिसको.

Educational Qualification  कि अगर हम बात करें तो ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए और युवा अपनी डिग्री कोर्स पास करने के 2 साल के अंदर ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं




मध्यप्रदेश योजना का बैच 2 ऑनलाइन आवेदन के लिए चालू हो गया है आपको केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है. जो पात्र रहेंगे उनको हर महीने ₹8000 महीना दिया जाएगा.

भर्ती में जो टोटल पद हैं vah 4695 hain aur iske anusar har vikaskhand mein 15 Jan seva Mitra ki Bharti ki jayegi yani niyukt kiye jaenge. अगर आपको आवेदन करना है तो आपको जाना होगा services MP gov.in

आवेदन करने की अंतिम तिथि जल्दी आ जाएगी तो आपको जल्द से जल्द आवेदन करना होगा और हमने जो विज्ञापन है मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र इंटर्नशिप योजना का उसको लगा दिया है आप यहां पर पढ़ सकते हैं देख सकते हैं और आवेदन जल्द से जल्द करिए धन्यवाद.

Last date 10 July 2023.

Comments