Israel KIT 300 Invisible Shield, अब सैनिक ग़ायब हो जाएँगे

Israel Kit 300 Invisible Shield Israel Defence Military Invented Invisible Shield Polaris Solutions Company Developed Invisible Shield अब सैनिक ग़ायब हो जाएँगे Ministry of Defence Israel's new camouflage technology. 

Israel's New Camouflage Technology: Israel’s, Ministry of Defence has invented Invisible net that can be worn by soldiers. Best feature about Invisible Net or Shield is it looks like rock and it cant be detected with human eye or thermal camera equipped with Infrared. 

ISRAEL KIT 300 Invisible Shield: The name of Israel Invisible shield is Kit 300 Sheet developed by Polaris Solutions in partnership with Israel’s Ministry of Defence. Polaris Solutions is Israel’s product manufacturing company that developed this KIT 300 Sheet. Below are important features of Israel Kit 300 Sheet in Hindi:


युद्ध के मैदान में Soldiers को दुश्मन की नज़र से बचाने के लिए सामने आया है यह Israel का नया Innovation है । इसे लपेटने से Soldier सैनिक ना दिखकर चट्टान की तरह नज़र आएँगे।

इसको नेट या कवच या फिर शील्ड कह सकते है। यह पूरी तरह से Water Proof है, घायल सैनिकों के लिए इसे स्ट्रेचर में बदल सकते हैं। इसको ना ही थर्मल डिटेक्टर Detect कर सकते है और ना ही thermal camera के उपकरण में यह आ सकता है।

KIT 300 Shield का वजन केवल 500 ग्राम है यानी आधा किलो। इसलिए war zone सैनिकों को इसे लपेटकर चलने में कोई दुविधा नहीं होगी। हल्का होने के कारण इसको 3D आकार में भी परिवर्तन कर सकते है। और यह 225 किलो तक वजन उठा सकती है। सैनिक इसे कम्बल की तरह प्रयोग कर सकते है।

इसकी डिज़ाइन दो तरह के मौसमों को देख के बनायी गयी है। पहला हरियाली और दूसरा रेगिस्तानी इलाक़े। Israel की Ministry of Defence ने Polaris Solutions कम्पनी के साथ मिलकर बनाया है। इसे बनाने के लिए Microfiber, Metal and Polymer को मिलाकर तैयार किया गया है। तो अब Israel एक कदम और आगे निकल गया है और दुनिया इसे ख़रीदने के लिए उत्सुक भी होगी।

Comments