India Investment Projects in Afghanistan भारत ने क्या बनाया है

India Investment Projects in Afghanistan Indian Projects in Afghanistan UPSC International Relations Afghanistan Projects Made By India Latest News . तालिबान के आने से इस समय भारत के 500 प्रोजेक्ट ख़तरे में है। और America इस साल के अंत तक अपनी आर्मी अफ़ग़ान से हटा लेगा। पिछले 24 घंटो में Afghanistan के कयी इलाक़ों को तालिबान ने अपने क़ब्ज़े में ले लिया है। और सभी देश अपने लोग वापस बुला रहे है। तालिबान की बढ़ती ताक़त के संकेत के बीच अरबों डॉलर के खर्च से चल रही विकास की परियोजना पर break लग सकता है।

Afghanistan PROJECTS Made by India: भारत ने इन परियोजनाओं पर अरबों डॉलर खर्च किए है। कुल 34 प्रांतो में भारत की मदद से तक़रीबन 500 छोटी और बड़ी परियोजनाओं को या तो अंजाम दे दिया गया है या फिर उन पर काम जारी है। 3 अरब डॉलर के निवेश वाली इन projects में Afghanistan के ग्रामीण व दूरदराज़ के हिस्से में न सिर्फ़ बिजली पहुँचाई जा रही है बल्कि भारत के द्वारा निर्मित सड़कों और पुलों की मदद से Afghanistan की आर्थिक तरक़्क़ी भी हो रही है।



पाकिस्तान समर्थित तालिबान के सत्ता पर क़ाबिज़ होने से उसकी परियोजनाओं को उसी तरह से नुक़सान पहुँचाया जा सकता है जैसे वर्ष 1996 -2001 में पहुँचाया गया था। हालाँकि Afghanistan के बिगड़ते हालात को स्थिर करना अब World Leader और उनके बनाए संगठन के हाथ में है जैसे United Nation, SCO, Bricks, G20, Quad etc.

India Popular Projects in Afghanistan:- 


(1) The building of Afghanistan’s Parliament in Kabul.

(2) The restoration of the Store palace in the same city. 

(3) Rebuilding of the Habibia High School 

(4) The Salma dam, now known as the Afghan-India Friendship Dam; 

(5) Electricity transmission line from Pul-e-Khumri to Kabul; 

(6) Indira Gandhi Institute for Child Health/Indira Gandhi Children’s Hospital in Kabul. 

(7) Afghan National Agriculture Sciences and Technology University (ANASTU). 

(8) Chimtala power substation in Kabul 

(9) Cricket stadium in Kandahar 

(10) Cold storage warehouse in the same city. 

(11) Telephone exchanges in some provinces, 

(12) The national television network; 

(13) Tube wells 

(14) Rehabilitating three water reservoirs 

(15) Toilet and sanitation complexes in Kabul.

मगर आशा की किरण अभी बची हुयी है और जल्द ही Afghanistan सरकार के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे विशेष बैठकों में जो वहाँ पर विकास को ना रोकने पर बाल देगी।



India has also gifted To Afghanistan:285 military vehicles for the Afghan National Army, Mi-25 and Mi-35 choppers for the Afghanistan Air Force, 10 ambulances for public hospitals in 5 cities, Airbus aircraft for the national airlines, Training in National Defence Academy, Supporting Afghanistan Cricket Team.

Comments