Speak UP For SSC Bank Railway Students, CGL, NTPC, Freedom For Unemployment

Speak UP For SSC Bank Railway Students Declare SSC CGL Result Speak Up For SSC Raliway NTPC Students Freedom For Unemployment Speak Up For UPSSSC Students. यहाँ हम बात करेंगे Students के Future के बारे में, जो सपना देखते है सरकारी नौकरी करने का Central government में। भारत में तीन प्रमुख विभाग में जिसमें सबसे अधिक भर्ती निकलती है वो RailwayBank और SSC है। कोई भी सरकार हो चाहे व अभी की मोदी सरकार हो या फिर State Wise सभी Govt Jobs का चस्का देकर इलेक्शन करवाती है।


Speak Up For Railway NTPC Students: Railway Exam का नोटिफ़िकेशन 1 मार्च 2019 को चुनाव के समय आया। 90000 की भर्ती की बात की गयी। और लगभग 3 crore युवा ने form भरा और हर एक आवेदन की फ़ीस थी 500 रूपेय, जिसमें 400 रुपए वापस होने थे।  सबसे ज़्यादा प्रभावित प्रदेशों में UP, MP, Rajasthan, Bihar, West Bengal है। यू॰पी॰ की vacancy तो (UPPSC, 69000, 68500, BTC Vs B.ed, Lekhpal, Group D) अख़बारों में निकलती है और अख़बारों में ख़त्म हो जाती है। आप हमारी कई old Video देख सकते है।

1.Late Joining
2.Late Results
3.Late Exams
4.Long Procedure
5. Waiting list in ssc

Speak Up For IBPS Bank PO Joining Letter : Students अब बैंक की बात कर ले। सबसे प्रमुख समस्या है आयु है बैंक में जो की है 18 to 25, 18 to 27 or 18 to 30. एक तो भर्ती अति नहीं और जब आती है तो आप क्रॉस कर जाते है age limit। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। पुराने तौर तरीक़े को बदलना चाहिए। अब हर साल Banking Sector Jobs भी कम हो गयी है। दो तीन साल तो ढंग की आयी मगर उसका result अभी भी लटका है हुआ हज़ारों को। लोग वेट कर रहे है Joining Letter का।

Speak Up For SSC CGL Students: SSC CGL 2018 का नोटिफ़िकेशन 4 May 2018 को आया था। और आज तक tier 3 का परिणाम घोषित नहीं किया गया है। फिर document verification, typing test सब इसी में उलझे रहो और अति है. It goes to court or Supreme Court of India. जब election का टाइम आएगा भर्ती नकालो और बाद में छात्र तो भूल हाई जाएँगे। और 4 साल बाद भर्ती कर देंगे। यह आज से नहीं, जब से आज़ाद हुआ देश तब से चला आ रहा है, Sarkari Naukari और Salary Increased, Berojgari Bhatta, Free Electricity, फ़्री की Scheme एक हथियार बन गयी है इलेक्शन का।



1.Bihar Sub Inspector Recruitment
2.UP 69000 Recruitment, BPED Physical Teacher, URDU Teacher, Abkari Vibhag, 4 lakh Group d vacancy, 80,000 UPPCL Vacancy, UPPSC, UPSSSC Interview of Junior Assistant
3. Rajasthan Health department
4. MP Vayapam Patwari
5. West Bengal Primary teacher, Salary issue.
6. Chhattisgarh Primary Teacher.

यहाँ हमारा उद्देश्य सरकार का ध्यान भर्ती की ओर खींचना है। इसकी तुलना आप अर्थव्यवस्था से ना करिए, ना ही कोरोना से, ना ही किसी भी तरह की राजनीति से।

Comments