PM Modi Ek Desh Ek Manak Yojana, One Nation One Standard Scheme

PM Modi Ek Desh Ek Manak Yojana News in Hindi One Nation One Standard Scheme BIS Ek Desh Ek Manak Yojana PM Modi One Nation One Standard Scheme. Modi Government released implemented One Nation One Ration Card yojana in Covid 19 Symptoms period and recently announced One Nation One Health Card Scheme for Indian Citizens where applicant will be given Unique Card number, same as Adhaar Card. Now again you are going to hear about one more policy on One Nation i.e. One Nation One Standard Scheme.

One Nation One Standard Scheme: In Hindi we call it Ek Desh Ek Manak Yojana.  नमस्कार दोस्तों आप सभी लोग का स्वागत है हमारे पोर्टल पर आप ने दो योजना हाल ही में सुनी होगी जिसका नाम है एक देश एक राशन योजना और दूसरा एक देश एक हेल्थ कार्ड योजना और तीसरा है एक देश एक मानक योजना। ग्राहक के हितों की रक्षा और विश्विनियता के लिए इसको लाया जा रहा।



Ek Desh Ek Manak Yojana: जिसका सीधा मतलब है बाहर से आना वाला कोई भी समान अब अलग अलग विभाग के पास ना जाकर अब एक विभाग के साथ आएगा। इसको आप चीन के समान को जोड़कर देख सकते है। जो पाना माल या सामान बेचने के लिए दूसरे पड़ोसी देशों की मदद लेता है।

उपभोक्ता मंत्रालय (जिनके अधीन राम विलास पासवान आता है ) का कहना है की पूरे भारत में वन नेशन वन स्टैंडर्ड को लागू किया जाएगा। इस योजना को पूरा तरह Implement करने के लिए सभी मंत्रालयों से बात चल रही है।

BIS Quality Check Registration: केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री राम विलास पासवान ने कहा ट्वीट कर के की वन नेशन ओने स्टैंडर्ड पर चर्चा चल रही है भारत मानक ब्यूरो के अधिकारियों के साथ (Bureau of Indian Standard)। इसका काम कोरोना से पहले चल रहा है और महामारी के कारण इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया मगर अब फिर से इस पर काम शुरू हो गया है और वन नेशन वन स्टैंडर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया की यह काफ़ी लम्बी प्रक्रिया है और इसको हासिल किया जा सकता है।  कुछ निमलिखित बिंदु एड देश एक मानक योजना से:



1.भारत में विदेशों से घटिया समान की अब जाँच होगी और जिसके लिए एक ऐप् भी भी विकसित किया जा रहा है।

2. भारत का अच्छा समान विदेशों चीन, Europe और अमेरिका में भी जाँचा जाता है ।

3.सीधा मतलब इसका यही है की अब पूरे देश एक ही संस्था रहेगी जो मानक तैयार करेगी जिसका नाम होगा एक देश एक मानक।

4.इस  समय बी॰आई॰एस॰ के पास मानक तैयार और तय करने की ज़िम्मेदारी है। और कई मंत्रालय अलग अलग अपना मानक तय करते है। मगर अब एक संस्था रहेगी जो सभी मानक तय करेगी।

5.अधिकारी के अनुसार सभी मंत्रालय अपना मानक तय करेंगे मगर उसकी ज़िम्मेदारी या फिर पावर अप्रूव करने की बी॰आई॰एस॰ के पास होगी और इस समय बीआईएस 20,000 से अधिक मानक बना चुका है।

Comments