Bank Account Zero Balance इन पाँच तरीक़ों से ख़ाली बैंक अकाउंट से पैसा निकलिए

Bank Account Zero Balance इन पाँच तरीक़ों से ख़ाली बैंक अकाउंट से पैसा निकलिए Empty Bank Account What Would You Do If Your Bank Account Have No Money How To Debit Money From Zero Balance Bank Account. अगर आपका बैंक खाता ख़ाली है और तुरंत पैसे की ज़रूरत है तो यहाँ हम पाँच विकल्प या ऑप्शन या Example आपको देंगे जिसके ज़रिए आपको बैंक तुरंत कैश दे देगा। चाहे आप सरकारी बैंक में जाएँ या फिर private में जाएँ। मतलब जहां पर आपका खाता खुला हो.

What Would You Do If Your Bank Account Have No Money यहाँ पर हम बात कर रहें है Bank Overdraft Facility की, यह वह सुविधा है जिसके तहत आप अपने बैंक खाते में पैसा ना होने पर भी पैसा सकते है। ओवर ड्राफ़्ट सुविधा एक Small Loan है और इसमें आपको बैंक परेशान नहीं करेंगे की आप कब पे करेंगे।



1 First Option आप अपने वेतन पर ओवर ड्राफ़्ट ले सकते है। अगर आपका बैंक में सैलरी अकाउंट चल रहा है, तो बैंक आपको आसानी से Overdraft on Salary account पर दे देंगे। इसमें कोई डॉक्युमेंट नहीं माँगा जाएगा और यह आसान तरीक़ा भी है।

2 Second Tips Over Draft on Insurance सैलरी के बात ज़्यादातर लोग इसी पे ओवर्ड्रैफ़्ट लेते है। आप अपनी Bima Policy को Guarantee के तौर पर रखकर, बैंक से ओवर्ड्रैफ़्ट की facility का आवेदन भर सकते है। Insurance cover का जो sum assured होता है उसी के आधार पर रक़म तय की जाती जाती है।

3 Third Method is Overdraft on fixed deposit  डिपॉज़िट पर ओवर ड्राफ़्ट आप ले सकते है। माना जाता है FD (Fixed Deposit) कि कुल राशि का 75 प्रतिशत तक overdraft आपको मिल सकता है और interested rate भी कम लगता है।

4 Fourth Types Jan Dhan Account Se Paisa Kaise Nikale Agar Bank khata Khali Ho Gaya Ho से। यह केंद्र सरकार की योजना ग़रीबों के लिए है। जन धन खाते से आप 10,000 तक पैसा निकल सकते है। बैंक खाते में आपका adhaar card (document) जुड़ा होना ज़रूरी है। ओवर ड्राफ़्ट की सुविधा का लाभ पाने के लिए आपका अपने अकाउंट 6 महीना से 1 साल तक खाते में पर्याप्त पैसा रखना होगा और लेनदेन भी करना होगा, थोड़ी बहुत क्रेडिट बनाने के लिए।

Bank: SBI, PNB Bank, Axis Bank, Union Bank, Citi Bank, HDFC Bank

5 Fifth Tricks Overdraft on Home loan बैंक होम लोन पर भी ग्राहकों की ओवर्ड्रैफ़्ट की सुविधा देते है। आपकी सम्पत्ति पर कुल 50 से 60 प्रतिशत तक ओवर ड्राफ़्ट मिल सकता है।



6 यह सभी निकासी के example है, जब Bank Khata ख़ाली हो। आप हमेशा बैंक में अपनी क्रेडिट बनाए रखें । हमेशा परिश्रम करते रहे। बैंक में समय समय पर account से लेनदेन भी करते रहना चाहिए। छोटी मोटी Mobile laptop से जुड़ी या कोई अन्य EMI लेते रहना चाहिए और मुख्य बात अपने काम से काम रखिए, किसी भी AGENT के झाँसे में ना आइए, जो Bank officer and Bank Employee कहे वही मानिए। समय बहुत क़ीमती है। आप अपनी age limit के अनुसार अपने विचार परिवर्तन करते रहा करिए।  

बैंक से जुड़ी हम New Update फिर ले आएँगे। आप सभी लोग का धन्यवाद।

Comments