Sukanya Samriddhi Account Freeze, 21 Year Girls Policy, Solutions

Sukanya Samriddhi Account Freeze, 21 Year Girls Policy, SSY Post office saving account scheme 2023. अगर आपके पास खाता पोस्ट ऑफिस का है और आप हर महीने अच्छी खासी रकम जमा करते हैं तो एक सींग इसकी जो काफी अच्छा ब्याज देती है उसका नाम है sukanya समृद्धि योजना. यह जो योजना है यह खासकर लड़कियों के लिए है और इसमें किसी भी बेटी की अगर उनके साल पूरी हो जाती है या फिर काहे हम मैच और हो जाती है उसकी sukanya समृद्धि अकाउंट की जो पॉलिसी है.

23+21- 2044 year is your maturity time and year. 15 year is payment period of ssy scheme.

तो उनको अच्छी खासी रकम मिलती है बिटिया की शादी करने के लिए या फिर किसी अन्य काम के लिए जैसे कि शिक्षा हो गया. अगर आपको sukanya समृद्धि खाता खोलना है बेटी के नाम से तो आप खुलवा सकते हैं खाता उसने यह आपका इनकम टेक्स नहीं करता है इनकम टेक्स में आपको इसमें छूट मिलती है.

हर साल आप इसमें कम से कम ₹1000 और अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं और जिसका ब्याज दर है 8 प्रतिशत और 21 साल बाद जब आपकी बेटे के उम्र 21 साल हो जाती है तो यह पॉलिसी mature हो जाती है और आपको पैसा पूरा मिल जाता है.

कई लोग का देखा गया है कि उनका sukanya समृद्धि वाला जो खाता है वह freeze हो गया है. तो इसका प्रमुख कारण होता है आपको जो आधार कार्ड है , उसका pan card से लिंक ना होना, डाकघर में आपने pan card अपडेट नहीं कराया है. 

इसके अलावा अगर आपने खाता अपना अभी-अभी खुलवाया है और उसमें पेनकार्ड आधार कार्ड नहीं जावा करवाया है 6 महीने के अंदर या फिर दोनों में से किसी की एक को जमा नहीं कराया है. या form 60 सबमिट नहीं किया है तो आपको कर लेना चाहिए. Here we have given you information and solution of Sukanya samriddhi account.

Comments