SSC CET Exam Syllabus 2021 SSC CET Score Card कैसे जारी करेगा

SSC CET Exam Syllabus 2021 National Recruitment Agency 2020 SSC CET Score Card 2021 कैसे जारी करेगा SSC CET Syllabus 2021 CGL SSC CHSL CET Question Papers. यहाँ हम बात कर रहे है केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग SSC की और आपको हमने अपनी पहली video में बताया था नयी राष्ट्रीय एजेन्सी बनायी गई है केंद्रीय कर्मियों की भर्ती के लिए।

SSC CET CGL Syllabus 2020: एस॰एस॰सी॰ Central Region के निदेशक राहुल सचान का कहना है कि CET पूरी तरह से एक छटनी प्रक्रिया है जिसको स्क्रीनिंग भी कह सकते है। जिसका साफ़ मतलब है पहले चरण की परीक्षा CET के माध्यम से होगी और बाक़ी चरण की परीक्षा सम्बंधित विभाग कराएगा जिनको सलेक्ट किया गया है एस॰एस॰सी॰, RAILWAY, और IBPS। आने वाले समय में पूरे भारत से बीस और विभाग को इसमें जोड़ा जाएगा।



SSC CHSL CET Score 2021: CET परीक्षा लेने के बाद एक percentile या NRA board, स्कोर कार्ड जारी करेगा। इसी percentile के आधार पर CET में अंक पाने वाले अभ्यर्थी SSC (CGL, CSHSL, Data Entry Operator, Translator etc.), Railway (NTPC Technical, Non-Technical, Group C, D), IBPS (Regional Rural bank, office Assistant, Probational Officer) की अमुक परीक्षा में आवेदन करेंगे. अब बारी आती है तीन विभाग SSC `Railway और IBPC की। ये जब पदों की घोषणा करेंगे, तो वो एक आल इंडिया Percentile भी घोषित करेंगे।

SSC CET Screening Exam Date 2020: CET एक पहला चरण है जो स्कोर कार्ड बनाएगा तीन साल की वलिडिटी वाला, और बाक़ी का काम SSC, Railway, Bank करेंगे। CET साल में दो बार परीक्षा कराएगा और परीक्षा ऑनलाइन होगी कम्प्यूटर लैब में। आपको किसी दूसरे प्रदेश जाने की आवश्यकता नहि है, आप अपने ही ज़िला या City में आपको परीक्षा देनी होंगी (ख़ासकर महिलाओं के लिए) । आने वाले समय में हम आपको सेंटर के नाम with State बताएँगे।

SSC CET Benefit क्या है: पहले चरण की परीक्षा से स्टूडेंट्स को मुक्ति मिलेगी और वह परीक्षा देकर सभी भर्ती बोर्डों की परीक्षा देने से बच जाएँगे। तीन स्तर की परीक्षा होगी CET के माध्यम से होगी। और सबकी अलग अलग CET होगी। ACCORDING to posts and qualification.



Graduate Level CET Exam
Higher Secondary Level CET Exam
Metric level CET Exam

1.बार बार ऐप्लिकेशन फ़ीस नहि देना होगा।
2. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स वो भी है जो फ़ीस के कारण अप्लाई नहीं करते है। अगर आप देखें IBPS की फ़ीस काफ़ी अधिक होती है।

तो ये थी कुछ important न्यूज़ हम आने वाले समय में और NRA SE JUDI अप्डेट लाते रहेंगे।


Comments