National Recruitment Agency To Conduct CET For 7 Lakh Central Govt Jobs

National Recruitment Agency Recruitment 2021 One Agency One Exam NRA CET Bank Score Card 2021-21 7 Lakh Central Govt Jobs One Nation One Exam National Recruitment Agency Railway Recruitment 2021. नमस्कार दोस्तों आप सभी लोग का स्वागत है. तो यहाँ हम बात कर रहे एक देश एक परीक्षा के बारे । कुछ ज़रूरी जानकारी साझा करेंगे आप से एक देश एक परीक्षा के बारे में और आने वाले समय में One Nation One Exam से जुड़ी अप्डेट देते रहेंगे।

PM Modi One Agency One Exam Scheme 2020: सबसे पहले जानिए इस समय कितने पद ख़ाली है केंद्र विभाग में । तो कुल मिलाकर क़रीब 7 लाख पद है, जिसमें 574289 समूह ग के और बाक़ी 90000 पद ग्रूप बी के है। इस समय 20 अलग अलग भर्ती एजेन्सी है जो परीक्षा कराते है, अब इन सब को मिलाकर एक ही एजेन्सी में ले आया जाएगा। साल में दो बार परीक्षा होगी और आपका स्कोर कार्ड बनेगा जो तीन साल तक valid रहेगा।



National Recruitment Agency Recruitment 2020 मेरिट के आधार पर आपको किसी भी केंद्रीय बोर्ड में काम करने का मौक़ा मिलेगा। National Recruitment Agency ही है one nation one agency। इस समय UP and Himachal Pradesh प्रदेश दो पहले प्रदेश बन गए है जिन्होंने हरी झंडी दे दी है Ek Agency Ek Pariksha के लिए।

One Nation One Agency Scheme : कहा जाता है हर साल ढाई करोड़ युवा बैठते है 1 लाख 20 हज़ार से ज़्यादा पदों की परीक्षाओं के लिए। मगर समस्या तब आती है जब Railway की परीक्षा होती है, जैसे UP, Rajasthan का रहना वाला युवा को Delhi, Punjab, Andhra Pradesh, Telangama, Tamil nadu, UP, MP, Bihar जाना पड़ता है परीक्षा देने। मगर अब युवाओं को अपने ही ज़िले में परीक्षा देने का मौक़ा मिलेगा। ख़ासकर महिलाओं और गरीब स्टूडेंट्स।

Common Eligibility Test (CET) SSC, RRB & IBPS : Total budget 1518 crore रखा गया है जिसको 3 years में व्यय करना होगा, इस खर्च में 1000 centres बनाए जाएँगे 117 भारत के ज़िलों में और हर ज़िले में एक सेंटर होगा। अभ्यर्थी स्वयं अपना केंद्र चुन सकेंगे।

CET Private Company Recruitment 2020: अब एक तरह के पदों के लिए एक ही परीक्षा होगी । पहले चरण में IBPS, RRB और SSC को जोड़ा जाएगा। सबसे अच्छी न्यूज़ यह है की प्राइवट कम्पनियों को भी जोड़ा जाएगा।

CET Score Card 2021: इसमें Common Eligibility टेस्ट तीन स्तर का होग। जो है 1 Graduate  2 Intermediate 3 Highschool । उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार परीक्षा चुन सकेंगे और कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गयी CET में बैठने के लिए।

NRA CET Merit List : जितनी अच्छी मेरिट उतना अच्छा पद मिलेगा जब भी कोई पोस्ट ख़ाली होगी तो आपको इंटर्व्यू के लिए बुलाया जाएगा या फिर सीधी भर्ती हो जाएगी।


National Recruiting Agency में कौन कौन रहेगा- इस society का अध्यक्ष सचिव स्तर का अधिकारी रहेगा। इसके संचालक निकाय में Railway मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, वित्त सेवा विभाग, एस॰एस॰सी॰, आर॰आर॰बी॰ और IBPS के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इसके Benefit क्या है-
1. इसका NRA Head Quarter in Delhi में होगा।
2.अब आपको बार बार परीक्षा No Need देनी होगी, बस स्कोर कार्ड सुधारने के लिए परीक्षा देनी होंगी।
3.Application Fees से मुक्ति यानी हर परीक्षा के किए बार बार फ़ीस नहीं देना होगा।
4.महिलाओं की अब दूसरे शहर जाने की ज़रूरत नहीं।
5.राज्य साकार अगर चाहे तो स्कोर कार्ड का इस्तेमाल अपने विभाग में नियुक्ति के लिए कर सकती है।
6.Registration, Merit List, Admit Card, Exam, Result, Joining और Positng सब ऑनलाइन रहेगी।
7.12 Language में परीक्षा कराएगी NRA
8.मानक पाठ्यक्रम के अनुसार Syllabus पूछे जाएँगे।
9.10th, 12th and Graduate के लिए अलग अलग परीक्षा होंगी।
10. तो यह थी कुछ जानकारी नयी एजेन्सी के बारे में आप सभी लोग का धन्यवाद।

Comments