Letter To PM Modi On NEET JEE Exam in Covid, Postpone News, Top 10 Reason

Letter To PM Modi On NEET JEE Exam in Covid NEET JEE New Exam Date in Covid 2020 Dr Subramanian Swamy Satyagrah Against Exam in Covid India United to Postpone NEET JEE students Ke Mann Ki Baat Postpone JEE NEET in Covid 19 Protest Against Exams in Covid 19. नमस्कार दोस्तों आप सभी लोग का स्वागत है Career24 channel पर यहाँ पर आप देख रहें है टॉप 10 कारण बताया गया कैबिनेट मिनिस्टर Dr Subramanian Swamy Satyagrah द्वारा NEET JEE परीक्षा को रोकने के लिए। उन्होंने प्रधान मंत्री मोदी को पत्र भी लिखा और HRD मिनिस्टर से बात की आल इंडिया मेडिकल और engineering की परीक्षा रोकने के लिए।

Satyagrah Against Exam in Covid India NEET JEE exam को रोकने के लिए 4000 से ज़्यादा छात्रों ने सत्याग्रह किया। देशभर से 4200 से अधिक छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ मिलकर एक दिन का सत्याग्रह किया।



Dr Subramanian Swamy Satyagrah Letter to PM Modi on reason to postpone NEET JEE exam. Supreme court recently denies request of person to postpone exam and says we should not ruin the life of students. NTA commented to Supreme court on how to conduct all India neet jee exam than NTA says we have prepared and make arrangement to conduct exam on 27 September and 13 September.

NEET JEE students Ke Mann Ki Baat : सबसे पहला कारण बताया गया exam सेंटर को लेकर, अधिकतर छात्रों का कहना है कि उनको सुबह सात बजे रिपोर्ट करनी है और उनका केंद्र 80 से 150 KM दूर है और वर्तमान में बस व ट्रेन की सेवाएँ ठप है। तो वह कैसे यात्रा करेंगे। और सात से 8 घंटे मास्क पहनकर कैसे परीक्षा देंगे।

Postpone JEE NEET in Covid 19 Protest Against Exams: जहां परीक्षा केंद्र आवंटित हुआ है, वो Covid 19 का बड़ा हाट्स्पाट बन गया है और अभी CLAT (Common Law Aptitude Test ) भी होने जा रहा। हाल ही में NTA ने आयुष और अन्य टेस्ट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएँ की निर्धारित तारिक से 1 सप्ताह पहले ही ताल दी थी, तो NEET JEE की परीक्षा भी आगे कर देनी चाहिए।

3.कुछ राज्य अभी भी अपने यहाँ Lockdown लगाएँ है, छात्रों को काफ़ी परेशानी होगी अगर वहाँ सेंटर पड़ता (रहने खाने और रुकने से लेकर)।

4.जिनका सेंटर दूर है उनको एक दिन पहले व्यवस्था करनी होगी जिससे उनके संक्रमण का ख़तरा बढ़ जाएगा।

5.NEET JEE और other examinations में ज़्यादातर छात्रा मध्यमवर्गी और गरीब परिवार से आते है और संक्रमण उनको होता है, Covid इलाज काफ़ी महंगा साबित होगा।

6.बिहार, असम, Heavy Rainfall और North Eastern States इस समय झेल रहे बढ़ से जुड़ी परेशानी और बीमारी का फैलने की दर और बढ़ जाएगी।


7.सबसे बड़ा कारण है खाना। इस समय लोग बाहर का खाना कम खा रहे है अगर परीक्षा होती है तो उनको बाध्य होना पड़ेगा Junk Food और Un Healthy खाने के लिए।


8.1000 से ज़्यादा INTERNATIONAL Students आ रहे है और उनको भी quarantine का रूल पालन करना होगा।

9. बड़ी बात यह है की IPL Cricket भी बाहर हो रहा है Covid 19 के कारण. जो की भारत में होना चाहिए।

10.  छात्र के रिज़ल्ट में काफ़ी अंतर आएगा, और कोई भी parents  नहीं चाहेगा उनके बच्चे के कम नम्बर है due to fear of Covid 19.

Comments