Government Jobs in Uttar Pradesh 2016 Sarkari Naukari

Government Jobs in Uttar Pradesh 2015

Government Jobs 2016 Current Central and state Government Jobs in Uttar Pradesh 2016 Allahabad, UPPSC uttar Pradesh parivar kalyan vibhag fddiindia Computer operator Jobs edcil Medical Health and Family Welfare Govt Jobs in UP 2016 Computer operator Jobs in UP, UP Chikitsa Evam Swasthya Seva Sewayen, Nideshak Paramedical, Anubhag Uttar Pradesh UP Central Government Bank Jobs Fairs 2016 Uttar Pradesh jobs fairs 2016
Government Jobs in Uttar Pradesh 2015 total vacancies: 3 lakhs

Age Limit: 18 to 40 years as on 01-07-2016.

How To Apply:

सरकारी बैंक लगाएंगे जॉब फेयर, 6 महीने में 56000 भर्तियां कोलकाता।। अगले 6 महीने में पीएसयू बैंक 56,500 लोगों को हायर करेंगे। पिछले 10 साल में यह अपनी तरह की पहली हायरिंग ड्राइव है। सरकारी बैंकों का बिजनस तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, आरबीआई के नए बैंकिंग लाइसेंस देने के बाद इस सेगमेंट में मुकाबला और बढ़ेगा। सरकारी बैंक इसकी तैयारी के लिए नई हायरिंग करने जा रहे हैं। मार्च 2016 में खत्म फाइनैंशल इयर में सरकारी बैंकों का पर एंप्लॉयी बिजनस प्राइवेट बैंकों से ज्यादा था। हालांकि, कम बैड लोन और दूसरी वजहों से प्राइवेट बैंकों की प्रॉफिटेबिलिटी कहीं ज्यादा थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डाटा के मुताबिक, सरकारी बैंकों में मार्च 2012 तक 7.7 लाख लोग काम कर रहे थे। भारत के कुल बैंक एंप्लॉयीज में 76 फीसदी तब सरकारी बैंकों में काम कर रहे थे। टेक्नॉलजी के चलते सरकारी बैंकों को बेहतर सर्विसेज देने में मदद मिली है।

इसके चलते उनके हाथ कम ट्रांजैक्शन कॉस्ट में नई ऑपरट्यूनिटी लग रही हैं। इस वजह से सरकारी बैंकों का 2012 में प्रति एंप्लॉयी बिजनस 11.5 करोड़ रहा, जो 2008 में 5.9 करोड़ रुपए था।

इलाहाबाद बैंक की चेयरमैन शुभलक्ष्मी पनसे ने कहा, 'नए लोग कम सैलरी पर आएंगे। इससे सरकारी बैंकों की प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ सकती है। 2017 तक सरकारी बैंकों की ऑपरेशनल कॉस्ट कम होती रहेगी। तब तक ज्यादा सैलरी वाले काफी लोग रिटायर होंगे।'

Comments

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete

Post a Comment

Comment will be Visible after approval, आपका कॉमेंट जल्द दिखेगा